Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में क्यों फूट पड़ा नागा साधुओं का गुस्सा, जमकर बवाल और तोड़फोड़, जानिये पूरा मामला
प्रयागराज महाकुंभ में उस वक्त भारी बवाल मच गया, जब कुछ गुस्साये नागा साधु जमकर तोड़फोड़ पर उतारू हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरी घटना
महाकुंभ नगर (प्रयागराज): आस्था के महापर्व महाकुंभ से एक बड़ी खबर है। यहां मेला क्षेत्र में कुछ नागा सन्यासी उस समय भड़क उठे, जब कुछ लोगों ने कथित तौर पर महाकुंभ का अंधविश्वास बताया।
गुस्साये नागा साधुओं ने जमकर तोड़फोड़ की और कुंभ को अंधविश्वास बताने वाले युवक के स्टॉल भी तोड़ डाले। गुस्साये नागा साधु जमकर तोड़फोड़ की और बैनर पोस्टरों को फाड़कर आग के हवाले कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तोड़फोड़ की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह नागा साधुओं को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच मं जुट गई है। कुछ नागा साधु अब भी आक्रोषित बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ये घटना मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी पांटून पुल के निकट भारद्वाज आश्रम अखाड़ा के पास की है। यहां कुछ युवक युवतियां स्टाल लगाकर बैठे थे। इन युवक यवतियों के हाथों में पोस्टर थे और ये आरोपी पोस्टर के साथ ही हैंडलाउडर के माध्यम से वहां से गुजर रहे लोगों को बता रहे थे कि महाकुंभ केवल अंधविश्वास का मेला है। आरोपियों के पास मौजूद पोस्टरों पर ‘कुंभ एक बहाना है, मुक्ति चाहिए तो समझ जगाना है’ के स्लोगन भी लिखे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें
महाकुंभ को अंधविश्वास बताने और कुप्रचार करने पर वहां से गुजर रहे नागा संन्यासी भड़क उठे। उन्होंने प्रचार करने वाले युवकों को दौड़ा लिया। नागा संन्यासियों ने युवाओं के स्टॉल में तोड़फोड़ की और उनके दुष्प्रचार वाले बैनर पोस्टरों को फाड़कर आग के हवाल कर दिया।
बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने नागा साधुओं को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस का अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर नागा संन्यासियों के हंगामे, पोस्टरों का फाड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हालांकि, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि उनको इस तरह के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, जिसके जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि इस बाबत अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: