Pooja Khedkar: पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC का बड़ा एक्शन, कभी नहीं बन सकेंगी IAS-IPS, अफसरी भी गई

विवादित आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। खेडकर अब IAS-IPS नहीं बन पाएंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 4:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विवादित आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ बुधवार को सख्त और बड़ा एक्शन लिया। पूजा खेड़कर की अफसरी को छीन लिया गया है। इसके साथ ही उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को भी रद्द कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आयोग ने खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच की और इसके बाद यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया। दोषी पाये जाने के बाद खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है।

आयोग ने खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। जिससे साफ है कि खेडकर अब आईएएस या आईपीएस नहीं बन सकेंगी।

Published :