New Delhi: पीएम मोदी ने विक्रांत मेसी संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', लीड एक्टर ने किया सन्यास का ऐलान!
आज नई दिल्ली स्थित संसद में पीएम मोदी ने विक्रांत मेसी संग 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। एक्टर विक्रांत मेसी ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। विक्रांत मेसी गोधरा कांड पर बनी अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चाओं में है। संसद में आज इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसे पीएम मोदी व अन्य नेताओं ने देखा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी ने आज यह फिल्म संसद में देखी। उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मेसी भी इस दौरान मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा था कि- ''ये अच्छी बात है कि सच अब सामने आ रहा है वो भी उस तरीके से जिसे आम लोग भी देख सकें।'' उन्होंने आगे यह भी लिखा था कि फेक नैरेटिव कुछ समय के लिए ही रहता है। आखिर में फैक्ट्स सामने आ जाते हैं। पीएम मोदी ने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की थी, बल्कि उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि वो फिल्म देखें। इसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें |
UP by Election: वोटर्स कृपया ध्यान दें, 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट हो जाएंगे बंद
विक्रांत ने किया संन्यास का ऐलान!
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि वह अब अपनी फैमिली की देखभाल करना चाहते हैं और आखिरी बार वर्ष 2025 में दो फिल्मों के साथ मिलेंगे।
फिल्म के बारे में
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्रांत मेसी एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी फिल्म में अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिलहाल इस फिल्म ने 35.56 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें |
Kocchi: सामी सामी गाने पर रश्मिका मंदाना ने किया जबरदस्त डांस, स्टेज पर शर्मा गये अल्लू अर्जुन