PM Modi in Chhattisgarh: कांग्रेस ने गरीबों का हक छीना, 10 साल में देश ने देखी प्रगति, बस्तर में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की। पूरा देश कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। गरीबों की हित की कई योजनाएं शुरू की गई हैं। 

Published : 
  • 8 April 2024, 3:18 PM IST