लोंगेवाला चौकी से पीएम मोदी ने देश के जवानों को किया संबोधित, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जवानों के साथ दीवाली मानने के लिए लोंगेवाला पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारतीय जवानों को संबोधित किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस दौरान उन्होंने क्या कहा



लोंगेवाला चौकीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जवानों के साथ दीवाली  मानने के लिए लोंगेवाला पहुंचे हैं। वहां उन्होंने देश के जवानों को संबोधित किया है। जानिए उन्होंने अपने संबोधन में क्या कहा-

प्रधानमंत्री ने भारतीय जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छा शक्ति भी है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते: मोदी

पीएम ने कहा कि देश की सरहद पर हो, आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे, हर सुरक्षा बल, हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हैं तो देश है। देश के ये त्यौहार हैं। पीएम ने कहा कि मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं। हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं।

यह भी पढ़ें | मन की बात में बोले पीएम मोदी.. पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को गौरव

उन्होंने कहा कि जिनके अपने बेटे या बेटी त्यौहार के दिन सरहद पर तैनात हैं वो अभिनंदन के हकदार हैं।

मेरी दीवाली आपके बीच आकर पूरी होती है आपके चेहरे की रौनक देखता हूं तो मेरी खुशी बढ़ जाती है।










संबंधित समाचार