PM Kisan Nidhi: भूलकर भी न करें ये गलतियां, अटक जाएगी किसान निधि, रखें इन बातों का ध्यान
किसानों की सहायता के लिए बनाई गई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी होने वाली है। जिसे लेकर कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। निर्देश जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत सरकार की ओर से हर वर्ग को विशेष योजना का लाभ देने का प्रावधान है। जिनमें से एक है पीएम किसान सम्मान योजना भी है। इस योजना के तहत किसान निधि के तहत किसानों को 6000 रूपये सालाना की सहायता किस्तों में दी जाती है। इस बार इस योजना की 19वीं किस्त आनी है। जिसके लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसका लाभार्थियों को खास ध्यान रखना होगा। नहीं तो वह इस सहायता के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
पीएम किसान निधी का लाभ पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, नागरिकता प्रमाण पत्र, जमीन के काग़जात और बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल होना जरूरी है। इन डॉक्यूमेंट के ना होने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।इनमे आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने खाया सल्फास, हालत गंभीर
ऐसे चेक करें स्टेटस
अगर किसी किसान को टाइम पर किस्त नहीं मिलती है तो, वो पीएम किसान निधी योजना में अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए PMKSNY की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत लाभार्थी स्थिति (beneficiary status) पर क्लिक करें। यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर्ड
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने राहुल गांधी, सीढ़ियों पर रोककर लीं तस्वीरें
पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। साथ ही स्थानिय पटवारी या राजस्व अधिकारियों की मदद भी ले सकते है।
किसान सम्मान निधि योजना के पात्र
वह किसान परिवार जिनकी अपनी ज़मीन है और उनकी जमीन कृषि के लिए उपयुक्त है। वे इस योजना का लाभ लेने के पात्र है। साथ ही 2 हेक्टेयर तक भूमी वाले छोटे और सीमांत किसान भी रजिस्टर कर सकते हैं।