Bhilwara: शराब का अड्डा बना बच्चों का स्कूल, बाउंड्री ना होने से घुस आते हैं बदमाश
स्कूल जहां बच्चे पढ़ने और शिक्षा लेने जाते हैं, प्रशासन की लापरवाही से वो शराब का अड्डा बन रहा है। ग्रामीण जब इस बात का विरोध करते हैं तो बदमाश लोग उनसे लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला..
भीलवाड़ा: जहाजपुर-तहसील के बिहाडा पंचायत क्षेत्र के खजूरिया खेडा के विद्यालय में बीती रात को कुछ लोगों ने भारी उत्पात मचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को कुछ बदमाश लोग स्कूल में घुस गए जिन्होनें वहा पर बैठकर शराब पी ओर बहुत हल्ला मचाया। विद्यालय के चार दिवारी नहीं होने से आए दिन शराबी स्कूल को शराब खाना बना देते है।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा जिले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
गांव के लोगों के मुताबिक स्कूल के अंदर आए दिन ऐसे ही शराबी लोग आ जाते हैं। साथ ही यहां शोग-गुल मचाने लगते हैं। जिससे वहां के लोगों को परेशानियां होने लगती है। जब गांव वाले इस बात का विरोध करते हैं उनके साथा हाथा-पाई करने लगते हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: भीलवाड़ा में स्कूली छात्रा को 'परेशान' करने के मामले ने पकड़ी तूल, आमने-सामने आए दो समुदाय
ग्रामिणों का कहना है कि स्कूल के आस-पास दिवार ना होने के कारण वहां लगा हैंडपंप भी खराब कर दिया गया है। जिससे बच्चों को पानी पीने में परेशानी होती है। खासतौर से गर्मी के समय बच्चों को पानी की परेशानी होती है।