Parliament Session: अडाणी मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित, विपक्ष का जमकर हंगामा

डीएन ब्यूरो

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संसद की कार्यवाही बाधित
संसद की कार्यवाही बाधित


नई दिल्ली: संसद में आज सोमवार को भी हंगामा देखने को मिला। आज सोमवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हो गई है। जिस कारण संसद में  लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह आज शुरू हो गया है और आज भी सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है।  हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी

जानकारी के अनुसार सदन में कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया।  उधर, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा हमला किया। वह मोदी और अडानी की प्रतीकात्मक तस्वीर पर तंज कसते हुए पूछ रहे हैं कि आप पार्लियामेंट नहीं चलने दे रहे हैं। उन्होंने उपहास करते हुए कहा आपकी कब से पार्टरनशिप चल रही है और आपका फ्यूचर प्लान क्या है।  

यह भी पढ़ें | संसद में रेहान और मिराया पर टिकीं सबकी नजरें, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण में हुए शामिल










संबंधित समाचार