कोलकाता में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, जानें ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यहां पर हो ची मिन्ह सारणी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के करीब अकारण घूम रही एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोलकाता में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास
कोलकाता में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास


कोलकाता: यहां पर हो ची मिन्ह सारणी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के करीब अकारण घूम रही एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच है, जिसे शनिवार तड़के हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि महिला से करीब एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल(एसटीएफ) और विशेष शाखा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से महिला से पूछताछ की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,''हमने सीसीटीवी में महिला को अकारण घूमते हुए देखा। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि महिला एक ब्यूटीशियन है, जिसका विवाह एक स्थानीय व्यक्ति से हुआ है। महिला दिसंबर, 2021 में भारत आई थी। उसने हमें बताया कि वह उस स्थान पर क्यों घूम रही थी और उसके दावों की पुष्टि की जा रही है।''

उन्होंने कहा कि महिला के भारतीय वीजा की वैधता जनवरी, 2024 तक है।










संबंधित समाचार