Maharajganj: स्कूलों को फिर बंद करने के आदेश पर विद्यालय संचालकों में आक्रोश, आंदोलन की धमकी, जानिये क्यों?

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में स्कूल बंदी के आदेश के बाद विद्यालय संचालकों में जबरदस्त आक्रोश है। संचालकों ने प्रशासन से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोरोना काल में लंबे समय बाद खुले स्कूलों को फिर से बंद करने के आदेश पर विद्यालय संचालकों ने आक्रोश जताया है। बुधवार को जिल प्रशासन से मिलकर संचालकों ने अपनी समस्या सुनाई है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के प्रसिद्ध श्री दुर्गा मंदिर के 43वें स्थापना दिवस पर महाप्रसाद का हुआ वितरण

बुधवार को सरकार के विद्यालय बन्दी के आदेशों के खिलाफ विद्यालय संचालक और संगठन के लोग जिला प्रशासन से मिल कर विरोध जताया है और कहा कि स्कूल की छुट्टी को अनावश्यक रुप से ज्यादा अवधि के लिए न बढ़ाई जाए, नहीं तो अब हम लोग नुकसान की भरपाई नही कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की सारी हदें पार, हाथ-पैर बांध कर शौचालय की टंकी में युवक को फेंका, हुई मौत

विद्यालय संचालको ने मुख्यमंत्री के नाम से लिखित समस्याओं को जिला प्रशासन को सौप कर चेतावनी भी दिया कि यदि सरकार को विद्यालय बंद करवाना है तो पहले हमारे समस्याओं का निदान करे, और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग सड़क पर उतर के आंदोलन को बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार