Organ Donation: जानिये देश में हर साल कितने होते हैं अंगदान? पढ़ें सरकार का ये बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में अब हर साल 15,000 से अधिक अंगदान किये जाते हैं, जबकि 2013 में 5,000 लोग अंगदान करते थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया


नयी दिल्ली:  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में अब हर साल 15,000 से अधिक अंगदान किये जाते हैं, जबकि 2013 में 5,000 लोग अंगदान करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांडविया ने यहां 13वें भारतीय अंगदान दिवस समारोह में कहा, ‘‘किसी अन्य व्यक्ति को जीवन देने से बड़ी मानवता की सेवा कोई नहीं हो सकती।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में अंगदान को बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं और अंगदान करने के लिए 65 वर्ष की आयुसीमा को समाप्त कर दिया गया है।

यह समारोह उन परिवारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था जिन्होंने अपने प्रियजनों की मृत्यु के बाद उनके अंग दूसरों को जीवन देने के लिए दान किये। मृतकों के अंगदान के बारे में जागरुकता लाने और अंगदान एवं प्रतिरोपण के क्षेत्र में काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए भी समारोह आयोजित किया गया।

मांडविया ने इस मौके पर कहा कि इस कार्य में शामिल रहे सभी लोगों के योगदान को सम्मानित करना और उसकी प्रशंसा करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘2013 में करीब 5,000 लोग अपने अंगदान के लिए आगे आते थे। अब 15,000 से अधिक अंगदाता हर साल आते हैं।’’










संबंधित समाचार