Noida: इलाज कराने आयी महिला से कर्मचारी ने कीअश्लील हरकत,मामला दर्ज
नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी ने इलाज कराने आयी एक महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की और उसके विरोध करने पर उससे गालीगलौज की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी ने इलाज कराने आयी एक महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की और उसके विरोध करने पर उससे गालीगलौज की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने मंगलवार रात को शिकायत दर्ज करायी है कि वह परी चौक के पास स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए पांच फरवरी को भर्ती हुई थी।
यह भी पढ़ें: नोएडा में व्यक्ति पर हमला, नहर में फेंका
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: महिला ने बेटियों को चौथी मंजिल से क्यों धक्का दिया, जानिए पूरा मामला
महिला का आरोप है कि अस्पताल में काम करने वाले भानु नामक व्यक्ति ने कई बार गलत नीयत से उसके निजी अंगों को छुआ। जब उसने विरोध किया तो उसने महिला के साथ गाली-गलौज की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: आप’ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से नोटिस में FIR का जिक्र नहीं
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने घटना की सूचना अपने पति को दी। उसके पति ने अस्पताल के प्रबंधन से इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने उसके पति को ही धमकाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Jhalawar: अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़, स्टाफ ने की ये अश्लील हरकत
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।