Noida: नोएडा की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद
नोएडा के सेक्टर 65 के ए ब्लाक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: यूपी के नोएडा में रविवार की सुबह एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग लपटें तेज होने के कारण आसपास के क्षेत्र को खाली कराया और फिर आग बुझाना शुरू किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेक्टर फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 65 स्थित कंपनी में सुबह अचानक भीषड़ आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर की 15 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, आस पास की कम्पनियों को खाली कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Noida: पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार, कार के अंदर कर रहे थे ये हरकत
डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 65 स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के बेसमेंट में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां और 75 कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmer Protest: दिल्ली कूच के लिये अड़े किसान, पुलिस भी अलर्ट, जानिये ताजा हालात
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 15 गाड़ियां और 75 फायरकर्मी मिल कर आग बुझाने में लगे हैं और चार 4 घंटे के भरी मशक्कत के बाद भी बेसमेंट आग लगी होने के कारण पर काबू नही पाया जा सका। लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है।