NIA Raid: एनआईए ने चार राज्यों में की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 8:12 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर छापेमारी की।

ये छापेमारी भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले के सिलसिले में की गई। तेलंगाना पुलिस ने भाकपा (माओवादी) नेता को सितंबर 2023 में हैदराबाद में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने जताई उम्मीद चंद्रशेखर राव एक बार फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे 

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि एनआईए की टीमों ने छह स्थानों पर आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो जगह हैदराबाद में हैं। इसके अलावा ठाणे (महाराष्ट्र), चेन्नई, मलप्पुरम और पलक्कड़ (केरल में) एक-एक स्थान पर छापे मारे गए।

एजेंसी ने छापेमारी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें बरामद की।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में NIA ने की छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि सिम कार्ड के साथ छह मोबाइल फोन और 1,37,210 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला सितंबर 2023 में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।