एक महिला के 16 पति, एक पंजाब और 15 इंग्लैंड में, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी
राजपुरा के भिंदर सिंह के इंग्लैंड जाने का सपना कब एक बड़े फ्रॉड का खुलासा बन गया, किसी को अंदाज़ा नहीं था। पत्नी की पहचान का इस्तेमाल कर 15 युवकों को उसका पति बनाकर विदेश भेज दिया गया। आरोपी दंपति पर केस दर्ज, जांच जारी।