Coronavirus Update: कोरोना की नई लहर का कहर, कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू जारी, मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की नई लहर ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। एक दिन में कई केस के सामने आने के कारण कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू
कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू


नई दिल्लीः एक बार फिर से कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। 

कोरोना के फिर बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे। बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से होगी। बैठक में कोरोना की तेज रफ्तार के साथ टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गुजरात के 4 शहरों, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया गया है। वहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं। जिसके कारण महाराष्ट्र के नागपुर में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है।  

पंजाब में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने पंजाब के आठ जिलों लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब ,जालंधर नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात के 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल और इंदौर शहर में नाइट कर्फ्यू लागू किया है।










संबंधित समाचार