योगी सरकार ने Encounter को लेकर दिया नया फरमान, जारी की ये गाइडलाइन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर पर उठते विवादों के बीच योगी सरकार ने एनकाउंटर को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


लखनऊ: यूपी पुलिस (UP Police) पर एनकाउंटर (Encounter) को लेकर सवाल उठने के बाद योगी सरकार (Yogi Govt.) ने नई गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। डीजीपी (DGP) की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एनकाउंटर में अपराधी की मौत या घायल होने पर शूटआउट साइट (Shootout Site) की वीडियोग्राफी (Videography) करानी होगी। 

अगर एनकाउंटर में अपराधी (Criminal) की मौत हो जाती है तो दो डॉक्टरों का पैनल डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करेगा और उसकी भी वीडियोग्राफी होगी। इतना ही नहीं जिस जगह पर शूटआउट हुआ, वहां फॉरेंसिक टीम भी निरीक्षण करेगी। 

यह भी पढ़ें | Lawrence Bishnoi: लोरेंस के एनकाउंटर पर 1 करोड़ का इनाम, जानिये किसने किया ऐलान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के परिजनों को तुरंत इसके बारे में सूचित किया जाए और इसकी जानकारी पंचायतनामा में दी जाए। इसके अलावा एनकाउंटर में इस्तेमाल किए गए हथियारों को सरेंडर करना होगा, जिनकी जांच की जाएगी। जिन मामलों में अपराधी सामान्य अथवा गंभीर रूप से घायल होते हैं, ऐसे सभी मामलों में अपराधी के हेंडवाश एवं अपराधी से बरामद हथियारों का बैलस्टिक परीक्षण अवश्य कराया जाए। 

डीजीपी की तरफ से कहा गया है कि जहां एनकाउंटर हुआ है उस क्षेत्र के थाने की पुलिस जांच नहीं करेगी। दूसरे थाने की पुलिस या फिर क्राइम ब्रांच से उसकी जांच कराई जाएगी। एनकाउंटर में शामिल अफसरों से एक रैंक ऊपर के अधिकारी ही इसकी जांच करेंगे। डीजीपी की ओर से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को यह निर्देश जारी किए गए हैं।  

यह भी पढ़ें | Double Murder in Fatehpur: महिला और मासूम का नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप

एनकाउंटर हुए अपराधी के परिजनों को तुरंत देनी होगी जानकारी

डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के परिजनों को तुरंत इसके बारे में सूचित किया जाए और इसकी जानकारी पंचायतनामा में दी जाए। इसके अलावा एनकाउंटर में इस्तेमाल किए गए हथियारों को सरेंडर करना होगा, जिनकी जांच की जाएगी। जिन मामलों में अपराधी सामान्य अथवा गंभीर रूप से घायल होते हैं, ऐसे सभी मामलों में अपराधी के हेंडवाश एवं अपराधी से बरामद हथियारों का बैलस्टिक परीक्षण अवश्य कराया जाए। 










संबंधित समाचार