New Delhi: संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, मचा हडकंप

नई दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2024, 4:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद भवन के बाहर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को रोका और कंबल से ढका। 

शख्स को कराया गया अस्पताल में भर्ती 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आत्मदाह करने वाले शख्स को गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि घटना को पहले से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है। 

पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई। उसके बाद संसद भवन की तरफ भागने लगा। 

पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। जहां तक ​​हमें पता चला है, यह मामला बागपत में व्यक्तिगत दुश्मनी से संबंधित है। आगे की जांच जारी है।”

घटनास्थल से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। 

संसद के बाहर सुरक्षा और बढ़ाई गई

घटना के बाद संसद भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

Published : 
  • 25 December 2024, 4:14 PM IST