नोएडा इंजीनियर युवराज मामले में नया मोड़, चार दिन बाद बरामद हुई कार, जानिये SIT की आगे की प्रक्रिया

नोएडा सेक्टर 150 मॉल के बेसमेंट में डूबी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की कार आज चौथे दिन बरामद। हादसे के बाद दो घंटे तक मदद पुकारने के बावजूद युवराज नहीं बच सके। SIT जांच कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 January 2026, 7:09 PM IST
google-preferred

Noida: नोएडा के सेक्टर 150 में शनिवार रात मॉल के बेसमेंट में डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की कार आज चौथे दिन बड़ी कोशिशों के बाद गड्ढे से निकाली गई। प्रशासन ने बड़े क्रेन की मदद से कार को निकालकर ट्रक पर लादकर ले जाया। कार की स्थिति देखकर पता चला कि जलीय झाड़ लटके हैं और सनरुफ खुला मिला।

हादसे का सिलसिला

यह हादसा चार दिन पहले रात करीब 11:45 बजे हुआ था। युवराज लगभग दो घंटे तक मदद के लिए चिल्लाता रहा। सूचना मिलने पर रात 00:06 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल की गई और 00:25 बजे मौके पर तीन गाड़ियां पहुंचीं। रेस्क्यू रात भर चला। सुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच एसडीआरएफ टीम भी आई, लेकिन विजिबिलिटी शून्य होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली।

नोएडा में इंजीनियर की मौत: जिसने युवराज की जान बचाने की कोशिश की, उसको थाने में 5 घंटे बैठाया

स्थानीय शख्स की हिम्मत

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि जब गोताखोर पानी में नहीं उतर सके, तब एक स्थानीय शख्स ने कमर में रस्सी बांधकर करीब 50 मीटर अंदर तक जाकर मदद की कोशिश की। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवराज का कोई सुराग नहीं मिला।

SIT की जांच जारी

युवराज की मौत के मामले की जांच नोएडा प्रशासन और SIT कर रही है। बरामद कार से कई सुराग मिलने की संभावना है, जिससे हादसे की वजह और जिम्मेदारों का पता चल सके। प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा और प्रबंधन के उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है।

नोएडा में सिस्टम की चूक: 80 मिनट तक मदद मांगता रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पिता के सामने बेटे ने तोड़ा दम

चार दिन बाद कार बरामद होने से युवराज की मौत के मामले में जांच को नया मोड़ मिल सकता है। प्रशासन और SIT दोनों ही घटनास्थल से मिलने वाले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 20 January 2026, 7:09 PM IST

Advertisement
Advertisement