अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान
दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अब अरुण जेटली स्टेडियम किया जा रहा है। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का नाम बदलने का फैसला किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम रखने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा। डीडीसीए ने मंगलवार को यह फैसला किया। हालांकि यह मैदान फिरोजशाह कोटला मैदान ही रहेगा और स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा। श्री जेटली का गत 24 अगस्त को निधन हो गया था। वह 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट विश्व कप के लिये स्टेडियम पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च करेगा दिल्ली
डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में आगामी 12 सितंबर को राजधानी में एक समारोह के दौरान यह घोषणा की जाएगी। इसी समारोह में कोटला के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
RIP Arun Jaitley: देश की अर्थव्यव्सथा को सुधारने में अरुण जेटली का रहा बड़ा योगदान, लिए थे बड़े फैसले
रजत शर्मा ने कहा, “जेटली को यह डीडीसीए की तरफ से श्रद्धांजलि होगी। इस स्टेडियम का पुनर्निमाण उस समय हुआ था जब जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे। इसलिए हमने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि इस स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखा जाए। जेटली के समर्थन और प्रोत्साहन से ही विराट कोहली, विरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, रिषभ पंत और कई अन्य क्रिकेटरों ने भारतीय टीम में जगह बनायी और भारत को गौरव प्रदान किया।”