डाइनामाइट न्यूज़ की 7वीं वर्षगांठ आज: सात साल की सुनहरी यात्रा में छुए मील के कई पत्थर

आज से ठीक 7 साल वर्ष पहले 16 अक्टूबर 2015 को डाइनामाइट न्यूज़ समूह की स्थापना की गयी थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बेहद कम समय में नई दिल्ली जैसे बड़े शहर के अंदर भीड़ से भरी मीडिया इंडस्ट्री में यह समूह अपना अलग बर्चस्व स्थापित कर पायेगा लेकिन आज डाइनामाइट न्यूज़ इन सबसे कहीं आगे निकल देश की मीडिया इंडस्ट्री में सुस्थापित हो चुका है। यह कैसे संभव हुआ पढ़ें हमारी यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2022, 6:48 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में जब कभी भी विश्वसनीयता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ खबरों के प्रकाशन और राष्ट्रीय महत्व के समाचारों को ब्रेक करने की बात होती है तो डाइनामाइट न्यूज़ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। यदि खबरें उत्तर प्रदेश, नौकरशाही और न्यायिक क्षेत्र से जुड़ी हों तो डाइनामाइट न्यूज़ सबसे आगे नजर आता है। डाइनामाइट न्यूज के देश भर में फैले पाठकों ने अपने अनुभव हमारे साथ शेयर किये हैं। 

सातवीं वर्षगांठ और सफलता का सफर
हमें अपने पाठकों को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि 16 अक्टूबर 2022 को डाइनामाइट न्यूज़ अपनी स्थापना की 7वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन सात वर्षों में डाइनामाइट न्यूज़ को तमाम सफलता और सम्मान मिले हैं। महज सात वर्षों में डाइनामाइट न्यूज़ देश का सबसे विश्वसनीय, लोकप्रिय और अग्रणी "राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल" बन गया है। यह सब कैसे हुआ, इसको हम अपने पाठकों के साथ यहां साझा कर रहे हैं। 

केंद्र और राज्य सरकारों में सूचीबद्ध
इसे डाइनामाइट न्यूज़ की बड़ी उपलब्धि ही कहा जायेगा कि डाइनामाइट न्यूज़ केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले केन्द्रीय संचार ब्यूरो (पूर्व में डीएवीपी) में सूचीबद्ध तो है ही साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर दिल्ली राज्य सरकार तक के सूचना और जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्ध है। यही नहीं देश की सबसे अनमोल धरोहर संसद भवन की कवरेज की अनुमति भी डाइनामाइट न्यूज़ ने कम समय में प्राप्त की है। यह हमारी संस्था के विश्वसनीयता का प्रमाण है।

सात साल पहले एक छोटे से स्थान पर पड़ी नींव

दिल्ली में प्रज्ज्वलित डाइनामाइट न्यूज़ की लौ देश और दुनिया में फैली 

डाइनामाइट न्यूज़ की पत्रकारिता का मूल मंत्र है “खबर सच्ची, क्योंकि सोच अच्छी” इसी मंत्र पर चलते हुए 7 साल पहले 16 अक्टूबर 2015 की स्वर्णिम तारीख़ को देश की राजधानी नई दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ की नींव पड़ी। पारंपरिक खबरों से हटकर इनोवेटिव और जनसरोकारों से जुड़ी खबरों के प्रकाशन के लिये नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक छोटी सी जगह से डाइनामाइट न्यूज़ की जो लौ जली वह आज एक विशाल प्रकाश पुंज का रुप ले चुकी है। 

मजबूत संपादकीय टीम
कोई भी मीडिया संस्थान तभी तरक्की कर सकता है जब उसके पीछे एक कर्मठ, मेहनती, अनुभवी और ईमानदार संपादकीय टीम हो। हमारी इस संपादकीय टीम का नेतृत्व डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक और देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश करते हैं। जिनके पास 22 साल का प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश एक दशक तक दूरदर्शन न्यूज़, नई दिल्ली में एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के रुप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा ये इंडिया टूडे और द इंडियन एक्सप्रेस समूह के लिए भी बतौर पत्रकार काम कर चुके हैं। 

दिग्गजों की मौजूदगी में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का यादगार कार्यक्रम

रोमांचक सफर
डाइनामाइट न्यूज़ की शुरुआत अंग्रेजी भाषा के न्यूज़ पोर्टल से हुई। आगे चलकर इसका विस्तार हिंदी भाषा में हुआ। चौथी वर्षगाँठ के अवसर पर हमने युवाओं को ध्यान में रखकर युवा डाइनामाइट की शुरुआत की। 

भारत सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री मोबाइल एप लांच करते हुए

हर महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर है मौजूदगी
डाइनामाइट न्यूज़ का खुद का iOS और एंड्रायड मोबाइल एप है। भारत सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री डा. हर्ष वर्धन के हाथों डाइनामाइट न्यूज़ एप लांच हुआ था। आज डाइनामाइट न्यूज़ देश के सभी प्रमुख न्यूज़ एग्रीगेटर्स जैसे गुगल न्यूज़, डेलीहंट, जियोन्यूज़, न्यूज़ प्वाइंट और पेटीएम आदि पर उपलब्ध है। 

USP
देश भर में फैले में हमारे जांबाज खोजी संवाददाताओं की विशाल टीम ने देश की मीडिया में डाइनामाइट न्यूज़ का एक अलग मुकाम बनाया। आज देश की राष्ट्रीय स्तर की खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने की बात आती है तो डाइनामाइट न्यूज़ सबसे आगे खड़ा नजर आता है। उत्तर प्रदेश, ब्यूरोक्रेसी और ज्यूडिशरी की खबरों की जब बात आती है तो लोग सबसे पहला भरोसा डाइनामाइट न्यूज़ पर करते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव के मंच पर राष्ट्रपति के सचिव व अलग-अलग कई वर्षों के आईएएस टॉपर्स

‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव’ 
सामाजिक जनसरोकारों के तहत हर साल हम ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव’ का आयोजन करते हैं। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के युवा भाग लेते हैं, जिनकी आंखों में सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने का सपना होता है। हम नि:शुल्क इस कान्क्लेव का आयोजन करते हैं। इसमें वक्ता विभिन्न वर्षों के आईएएस टॉपर्स होते हैं। जो प्रतियोगियों को इस कठिन परीक्षा को पास करने के टिप्स बताते हैं। पिछले बार के कान्क्लेव के मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति के सचिव और वरिष्ठ आईएएस संजय कोठारी थे। इनके अलावा अलग-अलग वर्षों के आईएएस टॉपर्स इरा सिंघल, नंदिनी केआर, अनु कुमारी, अंकित अग्रवाल, अमिताभ यश, रेनू कुमारी हमारे कार्यक्रम में बतौर वक्ता आ चुके हैं। 

कम वक्त में युवाओं का चहेता बना डाइनामाइट न्यूज़

युवाओं का चहेता मंच
हमारी नयी वेबसाइट ‘युवा डाइनामाइट’ आज युवाओं का अद्भुत मंच बन गया है। यहां छात्र-छात्राओं को नौकरी, रोजगार, करंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षा व परिणाम से जुड़ी सबसे पुख्ता, और लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही नौकरी के ताजा-तरीन अवसरों के बारे में भी युवाओं को बताया जाता है। इस प्लेटफार्म पर युवा अपने विचारों को अपने लेखों के माध्यम से खुलकर प्रकट करते हैं।

सोशल मीडिया के हर न्यूज़ एग्रीगेटर्स की पहली पसंद डाइनामाइट न्यूज़

सोशल मीडिया पर दमदार उपस्थिति
आज डाइनामाइट न्यूज़ सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्मों पर धमाकेदार मौजूदगी है। जहां डाइनामाइट न्यूज़ को लाखों लोगों का अविराम प्यार मिल रहा है। यह हमारी विश्वसनीयता ही कही जायेगी कि डाइनामाइट न्यूज़ के Twitter, Facebook, YouTube, Koo, Telegram आदि सभी अकाउंटस वैरिफाइड हैं। देश की बड़ी बड़ी दिग्गज हस्तियां ट्विटर समेत अन्य प्लेटफार्म पर डाइनामाइट न्यूज़ को फॉलो करती हैं। हमारी खबरों को हर महीने एक करोड़ से अधिक पाठक पढ़ते हैं। 

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल बने डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एम्बेसडर 

खेसारी लाल ब्रांड एंबेसडर
डाइनामाइट न्यूज़ की एक और बड़ी विशेषता यह भी है कि हम साल दर साल, माह दर माह और खासकर वर्षगांठ के मौके पर कुछ न कुछ नई उपलब्धि हासिल करने का प्रयास करते रहते हैं। इसी क्रम में हमें अपने पाठकों को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। हमें अपने पाठकों यह बताते हुए खुशी हो रही है कि खेसारी लाल ने हमारी विश्वसनीयता, लोकप्रियता, निष्पक्षता, असंख्य पाठकों का प्रेम और राष्ट्रीय महत्व की खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने की हमारी खासियत को देखते हुए डाइनामाइट न्यूज़ का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार किया। सबसे बड़ी बात यह है कि बतौर कलाकार खेसारी लाल बिना कोई फीस लिये डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। 

राष्ट्रीय महत्व की बड़ी खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने का बेताज बादशाह डाइनामाइट न्यूज़

पाठकों का अपार प्यार
डाइनामाइट न्यूज़ समूह को यह बात स्वीकार करने में तनिक भी गुरेज नहीं है कि श्रेष्ठता और सफलता के जिस शिखर पर आज हम खड़े हैं, उसका पूरा श्रेय देश और दुनिया के उन असंख्य पाठकों को जाता है, जो पिछले 7 वर्षों से हमारे साथ लगातार जुड़े हुए हैं। हमारे इस स्वर्णिम सफर में पाठकों और शुभचिंतकों ने जो भरोसा हम पर किया है, वह हमें आगे भी खबरों के प्रति और ज्यादा जिम्मेदार और ऊर्जावान बनाने के लिये प्रेरित करता रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ का स्वर्णिम सफर आगे भी अनवरत जारी रहेगा तथा आगे इसका कई स्वरुपों में विस्तार होगा। हमें उम्मीद है कि पाठकों का प्यार हमें इसी तरह अविराम मिलता रहेगा।