बलिया में आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलकर राख, इलाके में हाहाकार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार को भीषण आग हादसा हो गया। आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव में अज्ञात कारणों से भयानक आग लग गई, जिससे करीब 15 से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में बंधी एक भैंस, चार बकरियां, तीन बाइक सहित आधा दर्जन साइकिल जलकर राख हो गई। इसके अलावा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: मऊ के पॉवर हाउस में लगी भीषण आग, चारों ओर मची अफरा-तफरी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपने घर को जलते देख सभी लोगों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आग लगने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बुझी हुई आग को बुझाने का प्रयास किया।  पढ़ने वाली छात्राओं की कापी और किताब जलकर राख हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, आग बुझाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत 

पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी बीएड की अगले माह परीक्षा होनी थी। उसकी सारी किताबे जल गई । अब परीक्षा कैस संभव हो पाएगी। वही रिश्तेदारी में शादी समारोह में जाने के लिए तैयारी कर रही महिला का सारा सामान  जलकर राख हो गई है।










संबंधित समाचार