देवरिया: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, आग बुझाने के दौरान एक बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को गेहूं के खेत में भीषण आग गई, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2024, 4:48 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा खास में गेहूं के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गई। अपने खेत की आग को बुझाते समय एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला  गौरा गांव का है।

जानकारी के अनुसार जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बलियवा गांव में को दोपहर में आग लग गयी। आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और पास के गांव गौरा में भी पहुंच गयी और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। अपनी खेत में फसल को जलते देख 70 बर्षीय बुजुर्ग आग बुझाने की कोशिश करने लगे और आग की लपटों में आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।

आग के धुएं से पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा साहिबा खातून भी बेहोश कर गिर गयी । छात्र को गांव के लोगों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है । 

वही रामपुर कारखाना पुलिस व राजस्व टीम गौरा खास गांव में मौके पर पहुंची है।

Published : 
  • 18 April 2024, 4:48 PM IST

Advertisement
Advertisement