Fatehpur: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया राष्ट्रीय मानसिक मेगा कैम्प
नगर पंचायत धाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक मेगा कैम्प का शिविर लगाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर(fatehpur): जिले के नगर पंचायत धाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक मेगा कैम्प का शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान के प्रतिनिधि के भगवान नारायण शुक्ला उपस्थित हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोडल अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र कुमार ने शिविर में मानसिक रोग और उसके इलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नींद न आना या देर से नींद आना, चिन्ता घबराहट तनाव आदि रहना, किसी भी प्रकार का नशा करना, काम में मन न लगना व आत्म हत्या का विचार आना, अत्याधिक साफ–सफाई/,लड़ाई–झगड़ा, गाली -गलौज करना, भूत– प्रेत, देवी – देवता आदि का छाया का भ्रम होना, मिर्गी बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना के लक्षणों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मानसिक रोग का पता चलते ही रोगी को शिविर में आना चाहिए। उन्होंने शिविर में उपलब्ध सुविधाएं मरीजों का निःशुल्क परीक्षण व उपचार, उपलब्ध दवाओं का निःशुल्क वितरण, मरीजों व परिवारजनों की काउंसलिंग, मानसिक मन्दित बच्चों/ महिलाओं/ पुरुष का मानसिक, दिव्यांगता का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना, जन सामान्य को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Fatehpur: फतेहपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राजेन्द्र कुमार ने सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से समझने व कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। वही धाता मण्डल अध्यक्ष भगवान नारायण शुक्ला ने सभी कर्मचारियों व आशा बहुओं से निवेदन किया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाए जहां मेरी आवश्यकता हो मैं तत्पर रहूंगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज ने सभी एएनएम व आशाओं से कहा आप लोगों को जो भी समस्या हो मुझे अवगत कराए और मेरे क्षेत्र में कोई भी समस्या की मुझे जानकारी अवश्य दे जिसका मै निराकरण कर सकू।
इस मौके पर डाक्टर शिव सिंह, डाक्टर लाल बहादुर पटेल, डाक्टर विनय सिंह, डाक्टर नंदनी, फार्मासिस्ट मनोज सिंह, एलटी जितेन्द्र सिंह, एएनएम संगीता, स्टाफ नर्स प्रीति, काउंसलर संगीता, प्रदीप, प्रदीप मिश्रा, रामेश्वर मिश्रा सहित सभी कर्मचारी एनएम, आशाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: