Fighter Jets Crash: एक पायलट की मौत, दो को बचाया गया, क्या हवा में टकराये दो लड़ाकू विमान? जानिये ये अपडेट
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ क पूरी
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मुरैना में हादसे का शिकार बने इन दो लड़ाकू विमानों एक सुखोई और दूसरा मिराज-2000 शामिल है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। दो पायलट को सुरक्षित निकाला गया है लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
इस हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों विमान हवा में टकराये थे। लेकिन हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। विमान आपस में ये टकाराए या नहीं इसकी जांच के लिए वायु सेना ने जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। एयरफोर्स ने साफ किया है कि जांच के बाद ही साफ तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
IAF Plane Crash: राजस्थान और MP में बड़े विमान हादसे, सुखोई-30, मिराज 2000 और चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश
एयर फोर्स के लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज 2000 ने आज सुबह ग्वालियर के एयरबेस से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुंरत बाद दोनों विमान क्रैश होकर जंगल में गिर गए। एक में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट। दो पायलटों को बचा लिया गया है, हादसा मुरैना के जंगल में हुआ।
यह भी पढ़ें |
स्कूल में हार्ट अटैक से 16 वर्षीय छात्रा की मौत, पीड़ित परिजनों ने पेश की इंसानियत की ये नजीर
अधिकारियों ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई।