

महाराष्ट्र के जलगांव जिले पपीते से लदा एक ट्रक पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश भर में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के बीच महाराष्ट्र के जलगांव से एक भीषण सड़क हादसे के खबर है। जलगांव के यावल तालुका में किंगान गांव के पास पपीते से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतकों में शामिल सभी लोग मजदूर बताये जाते हैं। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यहां रविवार देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रहा था, जो अचानक पलट गया। हादसे के वक्त पपीतों के ऊपर सो रहे मजदूर हादसे के कारण गाड़ी के चपेट में आ गए। हादसे में 15 लोगों के मौत हो गई, जबकि वहीं पांच लोग घायल हो गये। मरने वाले सभी लोग अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना में घायलों और मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। पांच मजदूरों की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। उन्हें इलाज के लिए एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सड़ हादसे में मारे गए लोगों की पहचान शिख हुसैन शिख (30), सरफराज कसम तंडवी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तड़वई (20), संदीप युवराज भरराव (27) अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग़ (3), संगीता अशोक बाग़ (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।