यूपी में अगले 4 दिन कहीं राहत तो कहीं आफत, भारी से भारी बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: पहाड़ों और नेपाल में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। अब मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में भरी बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोमवार को यूपी के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। 

यहां बारिश का यलो अलर्ट
सोमवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, कुशीनगर, चंदौली, वाराणसी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर व आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि बारिश की चेतावनी से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दुश्वारियां भी बढ़ेंगी। खासकर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में हालात और बिगड़ने सकते हैं।










संबंधित समाचार