Haridwar News: हरिद्वार में सरकारी जमीन पर बनी मजार हटाई गई, भारी पुलिस बल की तैनाती

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन ने रविवार सुबह एक मजार को हटा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार में हटाई गई मजार
हरिद्वार में हटाई गई मजार


हरिद्वार: उत्तराखंड की धामी सरकार सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर सख्त हो गई है। प्रशासन ने रविवार को हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी मजार को हटा दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। जिसे सरकार ने गिराने का आदेश दिये थे। 

मौके पर पुलिस बल तैनात

बता दें कि धामी सरकार लगातार सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मीडिया को मौके से दूर रखा और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराया गया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: हरिद्वार में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत

बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए मीडिया को कवरेज की इजाज़त नहीं दी गई।

सरकार का कहना है कि किसी भी हाल में अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वो किसी धर्म या समुदाय से जुड़ा क्यों न हो।

प्रशासन ने साफ किया कि अवैध निर्माण को हटाने का अभियान जारी रहेगा और अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें | पिता के सामने आई बेटी की करतूत.... प्रेमी के साथ पकड़ी गई; पुलिस में शिकायत दर्ज

प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अब तक करीब एक दर्जन से अधिक अवैध मजारों को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया है। हरिद्वार क्षेत्र के मदरसों को सील करने की बात करें तो अब तक 10 मदरसों को हरिद्वार क्षेत्र में सील किया गया है।










संबंधित समाचार