मऊ: मुख्तार की मौत के बाद मन्ना की तस्वीर पर परिवार वालों ने चढ़ाई फूल-माला, जानिये 14 साल पुरानी खौफनाक घटना

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उससे पीड़ित परिवार वाले खुश नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2024, 11:38 AM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह और उसके गनर की 2009 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से मन्ना सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह के बेटे विकास सिंह और उनके परिवार वाले लगातार मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ रहे थे। लेकिन अब मुख्तार अंसारी के मौत के बाद विकास सिंह और उनके परिवार वालों को सुकून मिल गया है।

यह भी पढ़ें: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अजय प्रकाश सिंह ने अपने पिता की फोटो पर पहली बार फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मुख्तार की मौत पर उनके परिवार वालों खुशी के आंसू बहा रहे हैं।

दरअसल, 29 अगस्त 2009 को नगर कोतवाली क्षेत्र में मन्ना सिंह और उसके साथी राजेश राय की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मन्ना सिंह हत्याकांड में उनके भाई हरेंद्र सिंह ने तत्कालीन मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी, हनुमान पांडे, कल्लू सिंह और उमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के पैतृक शहर गाजीपुर में भारी सुरक्षा के बीच पसरा सन्नाटा 

सुनवाई के दौरान ही हत्या के चश्मदीद गवाह राम सिंह मौर्य की 19 मार्च 2010 को मऊ शहर में हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं गवाह राम सिंह की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल सतीश की भी हत्या कर दी गई थी

माना सिंह की पत्नी ने कहा कि आज मुझे शांति मिली है। मेरे पति की आत्मा को भी शांति मिली है। मुझे भगवान पर भरोसा था और आज न्याय मिला है।