Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के पैतृक शहर गाजीपुर में भारी सुरक्षा के बीच पसरा सन्नाटा

डीएन ब्यूरो

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनके पैतृक आवास फाटक पर लगातार लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में वहां के ताजा हालात



गाजीपुर: बांदा अस्पताल में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद यूपी के कई शहरों और जिलों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। मुख्तार अंसारी के पैतृक जनपद गाजीपुर के कई क्षेत्रों में भारी सुरक्षा के बाच सन्नाटा पसरा हुआ है। मुख्तार के पैतृक आवास पर दूर-दूर से लोगों का आना-जाना लगा हुआ है लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

डीआईजी ओमप्रकाश सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गाजीपुर पहुंचे।

गाजीपुर में लोगों की भीड़ मुख्तार के पैतृक आवास फाटक पर जुटनी शुरू हो गई। वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें | गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप, जानिए क्या कहा

गुरूवार रात को मुख्तार की मौत की पुष्टी होते ही जनपद में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जुमे की नमाज को लेकर आज शुक्रवार को पूर्वांचल की पुलिस अलर्ट की गई है। खासकर गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, चंदौली व भदोही में विशेष सतर्कता के आदेश है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी रात में सड़कों पर पूरी रात निगरानी करते रहे।

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा

डीआइजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह देर रात जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के पैतृक घर फाटक पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। सभी तरफ सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई हैं और फाटक के 50 मीटर के दायरे में लोगों से नहीं आने की अपील की जा रही है।










संबंधित समाचार