Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 11:03 AM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई।  मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन सकते में आ गया। जिसके बाद मुख्तार को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। माफिया का आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुरुआत में जानकारी के मुताबिक मुख्तार ने सोमवार देर रात घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत की। लेकिन अब नई जानकारी मिली है कि मुख्तार अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया।

जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराने की सलाह दी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराया गया है।

Published : 
  • 26 March 2024, 11:03 AM IST

Advertisement
Advertisement