

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां आपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई है। इस घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हो गई है। जिसके कारण महिला के परिजनों में आक्रोश है।
मामला घुघली कस्बे के एक निजी अस्पताल का है। जहां अस्पताल में ही एक महिला ने ऑपरेशन के दौरान तड़प-तड़प कर जान दे दी। परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर किया हंगामा। इस घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए हैं।