महराजगंज के घुघुली में बड़ा बवाल: बगैर हालात का सटीक आकलन किये अतिक्रमण हटाने गये पुलिस-प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों का हमला, जेसीबी फूंकने की कोशिश
महराजगंज जिले के घुघुली थाने के धर्मपुर करमही गांव में रविवार को जमकर बवाल हुआ। बवाल की वजह बना जिले के खुफिया विभाग और पुलिस की भयानक नाकामी। विरोध के आशंका की सटीक सूचना जुटाये बिना मौके पर पहुंची राजस्व और प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: