घुघुली में डीजे पर गानों की फरमाइश, आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लात-घूंसे और ईंट पत्थर

महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र में आई बारात में डीजे के गानों को लेकर आपस में घराती और बराती भिड़ गए। जमकर लात और घूंसे चले है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 12:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के घुघुली क्षेत्र में बारात में डीजे में बज रहे गानों की फरमाइश को लेकर बाराती और घराती आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीती रात निचलौल थाने के इटहिया गावं से बारात घुघुली थाने के रामपुर बलडीहा गांव में सुदर्शन के घर आई थी।

बाराता में डीजे बजने के दौरान बीती रात लगभग 8.30 बजे गाना बदलने को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़ गए। उसके बाद दोनों में जमकर लात घूंसे और ईंट पत्थर चले है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

Published :