Uttar Pradesh: महराजगंज में मनरेगा में काम को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

उत्तर प्रदेश में महराजगंज के घुघुली थाने के चैनपुर गांव मे मनरेगा का काम कराने को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसकी वजह से घुघुली सुभाष चौक पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2021, 3:01 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के घुघुली थाने के चैनपुर गांव में मनरेगा का कार्य कराने को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई है। जिसको लेकर घुघुली के सुभाष चौक को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सीओ अजय सिंह चौहान पहुंच कर बड़ी मशक्कत से समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार वर्तमान प्रधान मनरेगा के कुछ कार्य कर रहे थे तभी पुराने प्रधान पहुंच कर काम की गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए कहा सुनी हुई फिर दोनों के समर्थकों में मार पीट होने लगी, जिससे नाराज लोगों ने घुघुली के सुभाष चौक को जाम कर दिया, बड़ी मशक्कत से खुलवाया गया।