महराजगंज के घुघुली में बड़ा बवाल: बगैर हालात का सटीक आकलन किये अतिक्रमण हटाने गये पुलिस-प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों का हमला, जेसीबी फूंकने की कोशिश

महराजगंज जिले के घुघुली थाने के धर्मपुर करमही गांव में रविवार को जमकर बवाल हुआ। बवाल की वजह बना जिले के खुफिया विभाग और पुलिस की भयानक नाकामी। विरोध के आशंका की सटीक सूचना जुटाये बिना मौके पर पहुंची राजस्व और प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2021, 7:44 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के धर्मपुर करमही गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस, राजस्व व प्रशासन की टीम पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये।

हमले का सटीक आकलन किये बगैर मौके पर गयी पुलिस व प्रशासन की टीम अब अपनी खीझ उतारने के लिए ग्रामीणों पर मुकदमे लाद रही है। जिससे स्थानीय जनता में भारी नाराजगी हो रही है। अवैध मकान निर्माण करने के आरोपित ग्रामीणों रामप्यारे, हेवन्ती, जयमंद, रूदल, भुटेली, पूरन, जंत्री, जगदीश और मुरली का कहना है कि उन लोगों ने कोई अवैध कब्जा नहीं किया है और अपनी जमीन पर ही मकान बनवाया है। इन लोगों का कहना है कि मकान गिराने की कार्रवाई से पहले पुलिस एवं प्रशासन ने न तो कोई नोटिस दिया और न ही डुग्गी मुनादी ही करवाई है। जो गैरकानूनी है। 

मौके के हालात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के विशुनपुर गबडुवा निवासी रामअशीष प्रजापति एवं धरमपुर निवासी उनकी बहन अनुसुइया पत्नी भगवंत प्रजापति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी छवर की जमीन की जमीन बता कर इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध एक याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने छवर के जमीन में कब्जे की पुष्टि होने के बाद उसे जिला प्रशासन से जमीदोंज कराने तथा जुर्माना वसूलने का आदेश दिया था। जिस पर आज कार्रवाई को टीम पहुंची। 

गनीमत यह है कि पथराव में किसी को चोट नहीं आयी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुल 9 घरों को गिराने का आदेश था और 7 घर गिर चुके थे जब 2 घरों पर जेसीबी चला तब कुछ लोगो ने मशीन पर पथराव कर दिया। जिससे मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

मौके पर एएसपी निवेश कटियार और एसडीएम सदर, थानेदार घुघुली दिलीप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और विवाद को शांत किया। 9 लोगों पर घुघुली थाने में मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। 

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सरकारी वाहनो पर पथराव किया जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और गांव मे अफरा तफरी मच गयी। घटना के बाद गांव मे चार थानों की पुलिस व दो क्षेत्राधिकारियों ने डेरा डाल हालात पर नियंत्रण पाया। 

उग्र ग्रामीणो के तेवर देख प्रशासनिक अफसरों के पसीने छूट गये। एक अफसर तो खेत की मेढ़ पकड़ गांव से बाहर निकले और स्कूल में शरण ली।

गांव के लोगों का आक्रोश इस कदर बेकाबू हो था कि जेसीबी पर मिट्टी का तेल भी डाल दिया। हालांकि उग्र लोग जेसीबी जलाने मे नाकाम रहे लेकिन ग्रामीणों के पथराव से जेसीबी के शीशे व कानूनगो लेखपाल व प्रशासन के बाइक सहित एसडीएम का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

फिलहाल मौके पर पीएसी की एक प्लाटून, दंगा नियंत्रण वाहन एवं भारी पुलिस फोर्स समाचार लिखे जाने तक डेरा डाले हुए है।