मैनपुरी पुलिस का बड़ा खुलासा, ऐसे किया चोरी का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी पुलिस की थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 21 जनवरी 2025 को स्टेशन रोड पर हुई चोरी के मास्टरमाइंड निखिल चौहान उर्फ नकुल चौहान को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: जनपद की थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 21 जनवरी 2025 को स्टेशन रोड पर हुई चोरी के मास्टरमाइंड निखिल चौहान उर्फ नकुल चौहान को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | मैनपुरी में Crime बेलगाम, युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, 60,000 रुपये की चांदी और एक अवैध तमंचा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की योजना और अन्य घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की।

यह भी पढ़ें | Meerut Mass Murder: पुलिसकर्मी करने लगी उल्‍ट‍ियां, खौफनाक था मंजर, पांच हत्याओं से कांपा मेरठ

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि आरोपी रैकी कर रात में घरों में सेंध लगाता था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पूर्व में इसी मामले में दो अन्य आरोपियों से तीन लाख रुपये नगद और आठ लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए थे।










संबंधित समाचार