Mainpuri: दबंगों ने की फायरिंग; प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

पुरानी रंजिश के चलते दबंगों द्वारा जमकर उत्पाद मचाया गया और फायरिंग की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2025, 10:12 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: मैनपुरी जनपद के बेवर क्षेत्र के ग्राम जासमई में दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज के साथ ही लाठी डंडों से मारपीट और फायरिंग भी शुरू हो गई। वहीं दबंगों का फायरिंग करते हुए पीड़ित ने वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मैनपुरी जनपद के बेवर क्षेत्र के ग्राम जासमई निवासी शिशुपाल सिंह अपने दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था। उसी समय वहां पर दिनेश प्रधान पुत्र रनवीर सिंह, सत्येंद्र पुत्र हरगोविंद, नितिन पुत्र दिनेश आकर गाली गलौज करने लगे जब शिशुपाल ने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट की गई। इतना ही नही फायरिंग की और साथियों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी क्षत्रिग्रस्त कर दिया। मामले में पीड़ित शिशुपाल सिंह की ओर से प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया दो पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आपस में फायरिंग की घटना हुई। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है प्रकरण के संबंध में गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।