मैनपुरी में मामूली विवाद बना बवाल, पुलिस चौकी के अंदर दो पक्षों में जमकर मारपीट

मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते-ही-देखते बड़ा रूप ले लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र की आगरा रोड पुलिस चौकी के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते-ही-देखते बड़ा रूप ले लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र की आगरा रोड पुलिस चौकी के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं पूरी वारदात चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में हैरानी फैल गई कि पुलिस चौकी जैसी सुरक्षित जगह पर भी दबंग इस तरह खुलेआम भिड़ सकते हैं। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें अलग करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन स्थिति कुछ देर तक बेहद तनावपूर्ण रही।

मैनपुरी: किशनी बाईपास पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, इलाके में आक्रोश

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बना भिड़ंत का कारण

सूत्रों के अनुसार विवाद किसी पुराने झगड़े या लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है, जो पुलिस चौकी तक पहुंच गया। चौकी पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई और फिर अचानक बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। घटना इतनी तेज हुई कि कुछ लोग कुर्सियाँ और अन्य सामान फेंकते भी दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस चौकी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना साफ रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दोनों पक्षों के कई लोगों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा रहा है। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।

मैनपुरी में रंजिश का खौफ: महिला और बच्चों पर हमला, DM से लगाई गुहार

पुलिस ने शुरू की जांच, कार्रवाई की तैयारियां

मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गंभीर मामला है, क्योंकि झगड़ा पुलिस चौकी के अंदर हुआ है, जो कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती मानी जाती है। पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस चौकी में जब इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें?

Video: मैनपुरी पहुंचे रामगोपाल यादव का केंद्र पर तीखा हमला, कफ सिरप घोटाले से लेकर रुपये की गिरावट तक साधा निशाना

समग्र रूप से…

पुलिस चौकी के अंदर हुई यह मारपीट एक चिंताजनक घटना है, जिसने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब तेजी से मामले में कार्रवाई कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 7 December 2025, 6:28 PM IST