हिंदी
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मैनपुरी दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। कफ सिरप घोटाले, इंडिगो उड़ानें रद्द होने, रुपये की गिरावट और संविधान से छेड़छाड़ जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
Mainpuri : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव रविवार सुबह मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। SIR कार्यक्रम के तहत मैनपुरी सदर विधानसभा पहुंचे रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में एक ही व्यक्ति सारी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इंडिगो की कई उड़ानों के रद्द होने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सब एक खास कंपनी को आगे बढ़ाने और इंडिगो को कमजोर करने की साजिश है।
कफ सिरप मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करते हुए रामगोपाल यादव ने इसे बेहद गंभीर घोटाला बताया। उन्होंने दावा किया कि इसमें पूर्वांचल का एक माफिया, यूपी का एक बड़ा अधिकारी और मुख्यमंत्री से जुड़े लोग शामिल हैं। उनके अनुसार यह सैकड़ों करोड़ नहीं, बल्कि हजारों करोड़ रुपये का मामला है और सही जांच होने पर यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कार्यक्रम में राहुल गांधी को आमंत्रण न मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में विपक्षी नेताओं को ऐसे कार्यक्रमों में बुलाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।
उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि कुछ लोग उन्हें राष्ट्रपिता मानने से भी इनकार कर रहे हैं। वहीं संविधान से छेड़छाड़ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जो संविधान के खिलाफ जाएगा, वह खुद इतिहास से मिट जाएगा।
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले इसे प्रधानमंत्री की इज्जत से जोड़ा जाता था, लेकिन अब सरकार बहाने बना रही है।