Mid Day Meal in Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 96 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने से 96 छात्रों की हालत बिगड़ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2024, 11:33 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में मिड-डे मील खाने से 96 छात्रों की तबियत बिगड़ी गई। तबियत बिगड़ने के बाद अस्वस्थ छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना से हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिड-डे मील  के सेवन से छात्रों को उल्टियां और पेट दर्द जैसी समस्याओं होने लगी, जिसके चलते उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया 

इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है मिड-डे मील से जुड़ी यह घटना बच्चों के स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा कर रही है अब जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की तबियत खराब होने का कारण क्या था।