महराजगंज: कोटेदार की मनमानी से ग्रमीण परेशान, पूरा राशन नहीं देने पर हंगामे का वीडियो वायरल

admin

जिले के बेलासपुर गांव में कोटेदार ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं देता है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार हंगामा कर चुके हैं। कोटेदार तौल में गड़बड़ी करके राशन में घपलेबाजी करता है। जिसको लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर विकास क्षेत्र के बेलासपुर गांव में कोटेदार चार गांव के लोगों का राशन बांटता है। जिसमें वह लगातार मनमानी करता रहता है। आज फिर राशन कम देने के कारण ग्राहकों से कहासुनी हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर का बंपर असर: राशन न देने वाले कोटेदार पर हुई कार्रवाई

महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास क्षेत्र के बेलासपुर गांव के राशन का कोटा अवतरुननिशा के नाम पर चलता है। जबकि महिला का पति बकसिस कोटे का राशन अपनी मनमानी तरीके बांटता है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार इसकी शिकायत कोटेदार व कुछ जिम्मदार लोगों से की है लेकिन कोटेदार के रैवये में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। वह अपनी मनमानी से ही राशन वितरण करता है। जिसको लेकर आज एक ग्रामीण  से कहा सुनी हो गई जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सोनौली चौकी प्रभारी और टैक्सी ड्राइवर के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल, नो पार्किंग के नाम पर हो रही फर्जी वसूली

डाइनामाइट न्यूज़ से कोटेदार पति बकसीस ने बताया कि लोग गलत आरोप लगा रहे है। कई लोगो का फर्जी राशन कार्ड बनवा कर राशन देने का दवाब बनाते रहते है। इस लिए हमारी शिकायत करते रहते हैं। 
 










संबंधित समाचार