मुजफ्फरनगर: राशन डीलर की महिला संग दंबगई, मारपीट कर फोड़ी आंख
खतौली में एक राशन डीलर की दबंगई का मामला सामने आया है। डीलर ने राशन मांगने पर एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वो पूरी तरह से चोटिल होकर बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों में राशन डीलर की इस हरकत के खिलाफ भारी रोष है।