मुजफ्फरनगर: राशन डीलर की महिला संग दंबगई, मारपीट कर फोड़ी आंख

खतौली में एक राशन डीलर की दबंगई का मामला सामने आया है। डीलर ने राशन मांगने पर एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वो पूरी तरह से चोटिल होकर बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों में राशन डीलर की इस हरकत के खिलाफ भारी रोष है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2017, 12:06 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: खतौली में राशन डीलर की दबंगई का मामला सामने आया है। राशन मांगने पर एक महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई महिला बुरी तरह चोटिल होकर बेहोश हो गई। महिला के परिजनों ने राशन ड़ीलर का खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटने से लोगों में काफी रोष है।  

राशन डीलर की मारपीट से चोटिल महिला को स्थानीय लोगों ने खतोली स्वास्थ्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। घटना की सूचना मिलने पर महिला के घरवालों ने जमकर हंगामा किया और राशन डीलर व सभासद के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

महिला के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर पिछले कई महीनों से राशन बांटनें में धांधलेबाजी कर रहा है। राशन डीलर की हरकत से परेशान होकर कुछ लोंगों ने अपना राशन लेना भी छोड़ दिया है। 

No related posts found.