महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

महराजगंज निवासी के युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने युवक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 2:35 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मनिकौरा चौराहे पर तेज रफ्तार से गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को तेज टक्कर मारी। मंगलवार को हुआ ये हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज से बड़ी खबर: अनियंत्रित बस खाई में गिरी, बाइक सवार की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुड़िला थाना पुरंदरपुर के निवासी सत्य प्रकाश चौधरी का 28 वर्षीय बेटा अमन चौधरी अपनी बाइक से रानीपुर जा रहा था। मनिकौरा चौराहे के मोड़ पर तेज रफ्तार में ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक अमन चौधरी

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुरंदरपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त की। आगे की जांच की जा रही है, जिससे ट्रक चालक के बारे में कोई जानकारी मिल सके।