महराजगंज: देखिये कैसे गरीबों के शौचालय का पैसा हड़प रहे हैं ग्राम प्रधान
गरीबों का कोई नहीं, सरकार तमाम योजनायें चला रही है लेकिन इसका लाभ बिचौलिये हड़प रहे हैं। सरकारी योजनाओं को पलीता लग रहा है, जिम्मेदार जिले के अफसर मौन हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: मामला मिठौरा ब्लॉक के पिपरा कल्याण गांव का है। यहाँ के ग्राम प्रधान और सचिव मिल कर गदर काटे हुए हैं। गांव की निवासिनी ने ग्राम प्रधान प्रेम सागर पर आरोप लगाया है कि वे लाभार्थियों का शौचालय का पैसा जबरन निकलवा कर हड़प ले रहे है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: दस्तावेजों में ODF घोषित होने के बाद स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे शौचालय
पीड़िता ने जिलाधिकारी के पास लिखित शिकायत में प्रधान और सचिव के लूट की कहानी बयां की है। उसने कहा कि मेरा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक सिंदुरिया में खाता है उसमें बीते दिनों 12000 रुपया शौचालय निर्माण का पैसा आया तो प्रधान ने लाभार्थी से कहा कि तुम्हारे खाते में पैसा जो आया है। वह मेरा है गलती से आ गया उसे निकाल कर हमें दे दो और तुम्हें कुछ खर्चा पानी दे दूँगा, डरा धमका कर प्रधान शौचालय लाभार्थी को बैंक ले गए और पैसा निकलवा कर ले लिए और गरीब लाभार्थी को 1500 रुपया निकाल कर दे दिए। जब लाभार्थी को पता चला कि मेरे नाम से शौचालय का पैसा प्रधान ने जबरन निकलवाया है तो उसने जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत कर के न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कमिश्नर के दौरे से पहले बड़ा खेल, आने के एक घंटे पहले लाभार्थियों को बांटा जा रहा है शौचालय