महराजगंज: कुख्यात गैंगस्टर और इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानिये शातिर अपराधी की पूरी क्राइम कुंडली
महराजगंज के कुख्यात गैंगस्टर और इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): जनपद की पुरंदरपुर पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कुख्यात के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कारवाई हो चुकी है। यह अपराधी पुलिस को गाड़ी से कुचलने का प्रयास कर चुका है।
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, जानिये पूरी खबर
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः फरेंदा पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, भेजा जेल
गिरफ्तार अपराधी मदन यादव को थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके तीन अन्य साथी प्रेमचंद यादव, गजेंद्र यादव और रुस्तम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मदन कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम
यह भी पढ़ें: एटा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, कोचिंग सेंटर संचालक समेत 15 गिरफ्तार
शातिर बदमाश मदन यादव पुत्र चंद्रिका निवासी थाना निचलौल गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध का शातिर बदमाश है। इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। मदन सहित चार और अभियुक्तों ने गौ वंश की तस्करी कर ले जाते समय पुलिस द्वारा रोकने पर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का जघन्य अपराध भी किया।