UP Police Recruitment Exam: एटा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, कोचिंग सेंटर संचालक समेत 15 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एटा में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2024, 5:19 PM IST
google-preferred

एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के प्रयासों को पुलिस ने विफल कर दिया है। परीक्षा में सेंध की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक समेत 15 युवकों को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी एटा और कासगंज के रहने वाले हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से 2 लाख के करीब कैश बरामद किया है। बताया जाता है आरोपियों को यह रकम भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दी गई थी। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।