Azamgarh: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, जानिये पूरी खबर

यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने फिरौती की मांग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बदमाश के पैर में गोली लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा गांव निवासी देवप्रिया ने अहरौला थाने में तहरीर दिया था कि कुछ बदमाशों द्वारा श्री शंकर जी इंटर कॉलेज कटवा गहजी बाजार से उसे व उसके भाई का कट्टा सटा कर पैसे की मांग करते हुए जबरदस्ती अपहरण कर लिया गया। पैसा ना देने पर बदमाशों द्वारा मारा-पीटा भी गया। अहरौला थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई ।

यह भी पढ़ेंः छात्र-छात्राओं के जीवन को बर्बाद कर थे ड्रग तस्कर, UP STF ने किया गैंग का भंडोफोड़, तीन गिरफ्तार 

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध शस्त्र लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। 

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 4 टाइम बम के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार

क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घायल बदमाश रामप्रवेश यादव अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव का रहने वाला है। फिरौती मांगने के उद्देश्य से अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण जैसी घटना कारित करता है। अभियुक्त ने अपने तीन साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से श्री शंकर इंटर कॉलेज कटवा गहजी बाजार से देवप्रिया व उसके भाई राम किंकर गिरी की बाइक रोककर मारपीट करते हुए कट्टा सटा कर अपहरण करके 20 हजार की मांग की। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लगभग आधे दर्जन मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।