Drug Racket Busted In UP: छात्र-छात्राओं के जीवन को बर्बाद कर थे ड्रग तस्कर, UP STF ने किया गैंग का भंडोफोड़, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बार, पब और होटल में जाकर युवाओं और छात्र-छात्राओं को ड्रग्स बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को बृहस्पतिवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सरगना सहित 3 गिरफ्तार
सरगना सहित 3 गिरफ्तार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बार, पब और होटल में जाकर युवाओं और छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। 

यह गिरोह लंबे समय से नौजवान लड़के-लड़कियों, छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करता था। गिरफ्तार गिरोह के सरगना व दो सहयोगियों के कब्जे से भारी मात्रा में एमडीएमए व चरस बरामद किया गया, जिसका मूल्य अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपये है। 

एसटीएफ के डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बार, पब और होटल में जाकर मादक पदार्थ बेचने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ राजा और उसके साथी दीपक कुमार गुप्ता तथा करण मेहता को गोमती नगर इलाके के दयाल पैराडाइज होटल के पास गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: कासगंज में युवक की मौत से हड़कंप, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मादक पदार्थ दिल्ली से तस्करी कर लाये थे और इन्हें बड़े-बड़े होटल, पब और बार में भेजा जाना था।

यह भी पढ़ें: मायावती ने किसानों का किया समर्थन, कहा- इनकी मांगों को गंभीरता से लें 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एहसान पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी और देह व्यापार के अपराध में संलिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।










संबंधित समाचार